श्रीयंत्र अपने आप में श्रेष्ठ है और आर्थिक उन्नति तथा भौतिक सुख- संपदा के लिए तो इससे बढ़कर कोई यंत्र संसार में नहीं है I जैन शास्त्रों में भी इस यन्त्र के प्रभाव की प्रशंसा कि गयी है I इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'श्रीयंत्र' में स्वत: ही कई सिद्धियों का वास है I योगियों, सन्यासियों, तान्त्रिकों, व्यापारियों, गृहस्थ व्यक्तियों एवं विदेशियों ने एक स्वर में इसकी महत्ता को स्वीकार किया है I आर्थिक उन्नति एवं व्यापारिक सफलता के लिए यह यंत्र बेजोड़ है I उचित प्रभाव के लिए मन्त्र सिद्ध, प्राण- प्रतिष्ठायुक्त श्रीयंत्र का स्थापित होना ही पर्याप्त है I जीवन में सुख- समृद्धि के लिए आज ही अपने घर में आपको इसे स्थापित करना चाहिए I