Yantra Result

सर्व कष्ट निवारण यंत्र में ऐसे सभी यंत्रों को सम्मिलित किया गया है जो कि प्रत्येक प्रकार के कष्टों का निवारण करने में सक्षम हैं I इसमें श्रीयंत्र, श्री नवग्रह यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, श्री बगलामुखी महायंत्र, कालसर्पयोग यंत्र, श्री सरस्वती यंत्र, कार्यसिद्धि यंत्र, श्री महामृत्युंजय महायंत्र, वास्तुदोष निवारण श्री सुदर्शन यंत्र, वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र, सुख- समृद्धि यंत्र, श्री वशीकरण यंत्र तथा साथ ही सम्पूर्ण महालक्ष्मी यंत्र हैं I यह यंत्र आपकी गृहक्लेश सहित सभी प्रकार कि समस्याओं को दूर करने में सहायक है I यह यंत्र प्राण- प्रतिष्ठित एवं पूर्ण रूप से सिद्ध किया हुआ है, इसे केवल आपको अपने पूजा घर में स्थापित करना है I

Astro Sandesh