वास्तुदोष के निवारण के लिए हमारे ऋषि- मुनियों ने कई प्रकार के यंत्र बताये हैं I मानव अपने जीवन को सुखी रखे, यही कामना इन यंत्रों कि८ रचना के पीछे थी I वास्तु के अनुसार गृह निर्माण करने के पश्चात् उसमें आवास करने से पहले वास्तु शांति करनी चाहिए I दूसरी बात गृह का निर्माण भी वास्तु अनुरूप ही करना चाहिए अन्यथा वास्तुदोष विभिन्न प्रकार की व्याधियां उत्पन्न करता है जो कि बहुत ही कष्टकारक होती है I सम्पूर्ण वास्तु यंत्र को आप अपने घर के दरवाजे पर टांग दें, इसके प्रभाव से आपके घर के, आफिस के, कार्यालय के, फैक्ट्री आदि के समस्त प्रकार के वास्तुदोषों का शमन होगा I