3 अगस्त 2018
आज श्रावण महीने के कृष्णपक्ष की षष्ठी तिथि, रेवती नक्षत्र, धृति योग, वणिज करण और दिन शुक्रवार है । आज सर्वार्थ सिद्ध योग है I
आज सर्वार्थ सिद्ध योग और शुक्रवार का अदभुत मेल है अतः आज भगवान शिवलिंग का दही से अभिषेक करें, ऐसा करने से स्त्रियों को सौन्दर्य एवं कान्ति, पुरुषों को लक्ष्मी और बच्चों को विद्या की प्राप्ति होगी I